मुख्यपृष्ठ > विषय > सामान्य ज्ञान

छत्तीसगढ़ प्रश्नोत्तरी



बिलासपुर नगर के मध्य में से कौन सी नदी गुजरती है- छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ? राज्य में शिवरी नारायण का मन्दिर किस नदी के तट पर स्थित है ? छत्तीसगढ़ राज्य में "करमा त्यौहार" किस जनजाति का मुख्य त्यौहार है ? छत्तीसगढ़ राज्य का सर्वाधिक वन घनत्व वाला जिला है ? छत्तीसगढ़ में विधानसभा की सीटें है - गोंड जनजाति द्वारा "गोंडों नृत्य" किस समय किया जाता है ? छत्तीसगढ़ क्षेत्र में शीतकालीन वर्षा मुख्यतः निम्नलिखित एक से होती है ? निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है? निम्न में से कौन सी नदी का प्रवाह उत्तर से दक्षिण नहीं है? छत्तीसगढ़ के महान समाजसेवक गहिरा गुरु किस जनजाति समुदाय के थे ? छत्तीसगढ़ राज्य की शिवनाथ नदी लम्बाई कितनी किमी. है ? निम्न में से जशपुर जिले की तहसील कौनसी है ? मई, 2013 में एक नक्सली हमले में किसका निधन हो गया था ? निम्नलिखित में कौन-सा एक कथन छत्तीसगढ़ राज्य के सम्बन्ध में सही नहीं है ? छत्तीसगढ़ राज्य के जनपदों में से मैकाल पर्वत श्रेणी किसका भाग नहीं है ? भिलाई स्टील संयंत्र एक ...... उपक्रम है ? राजीव गांधी परियोजना के तहत मनियारी नदी पर कहां बांध बनाया गया है? छत्तीसगढ़ राज्य की खेल राजधानी किसे कहा जाता है ? छत्तीसगढ़ में बाईसन हार्न माड़िया जनजाति का नृत्य गीत है ? छत्तीसगढ़ में चूने के पत्थर का विस्तृत क्षेत्र किस युग का है? छत्तीसगढ़ में लाख उत्पादन के क्षेत्र है ? निम्न में से कौन-सा हिन्दी साहित्यकार छत्तीसगढ़ राज्य का नहीं है ? किस प्रकार के वनों में पशु चराने व लकड़ी काटने हेतु प्रतिबन्ध नही होता है ? प्यारेलाल सिंह नेतृत्व में ? जशपुर जिले में किस जनजाति के लोग नहीं पाए जाते है ? दंतेश्वरी त्योहार जनजातियों द्वारा मुख्य रूप से मनाया जाता है ? निम्न में किस नदी की सहायक नदी संकरी नदी है ? किस अयस्क से ऐल्यूमीनियम का निर्माण किया जाता है? वैष्णव सम्प्रदाय के प्रवर्तक वल्लभाचार्य की जन्मस्थली है - छत्तीसगढ़ की सीमा निम्न में से किस राज्य की सीमा को नहीं छूती है? छत्तीसगढ़ में कलचुरिकालीन विष्णु मन्दिर किस जिले में स्थित है ? देश कुल तेन्दूपत्ता उत्पादन में से छत्तीसगढ़ राज्य कितने प्रतिशत तेन्दूपत्ता का उत्पादन करता है ? छत्तीसगढ़ में महाराजा अग्रसेन सम्मान किससे सम्बन्धित है ? छत्तीसगढ़ राज्य में सोयाबीन फसल का प्रमुख उत्पादक जिला कौन सा है? निम्न में से किस नदी का उद्गम स्थल छत्तीसगढ़ में नहीं है - सर्वाधिक वन्यजीव अभयारण्य छत्तीसगढ़ राज्य के किस जिले में है ? निम्न में से कौन सी नदी छत्तीसगढ़ में नहीं बहती? छत्तीसगढ़ में कितने प्रतिशत वन क्षेत्र है ? सामान्यतः छत्तीसगढ़ राज्य का ढाल ..... दिशा की ओर है | किस खनिज के उत्पादन में छत्तीसगढ़ का देश में एकाधिकार है? खूंटाघाट बांध किस नदी पर स्थित है? छत्तीसगढ़ में बिलासपुर शहर कौन-सी नदी के किनारे पर बसा हुआ है ? बस्तरिया, भटेढ़िया व छत्तीसगढ़िता मुख्य रूप से किस जनजाति की उपजातियां है ? निम्न में से किस खनिज का उत्पादन करने वाला एक मात्र राज्य छत्तीसगढ़ है ? मिनीमाता बांगो बहुद्देशीय परियोजना किस नदी पर है- छत्तीसगढ़ शब्द का उल्लेख सर्वप्रथम किस राज्य में हुआ? छत्तीसगढ़ की हसदो घाटी विख्यात है ? छत्तीसगढ राज्य की जीवन रेखा किस नदी को कहॉं जाता हैं ? निम्नलिखित में से कौन-सा जनपद नर्मदा बेसिन का भाग है ? 1965 में छत्तीसगढ़ का पहला सीमेंट कारखाना जामुल में स्थापित किया गया है, जामुल राज्य के किस जिले में है ? महानदी, पैरी व सोंढूर नदियों के संगम पर बसा है? छत्तीसगढ़ कितने वर्ष तक मध्यप्रदेश का अंग रहा? बिमलेश्वरी मन्दिर छत्तीसगढ़ राज्य के किस जिले में स्थित है ? निम्न में से कहॉं पर एन्डेलुसाइट खनिज पाया जाता है ? छत्तीसगढ़ में सिंचाई की सबसे बड़ी परियोजना है ? सरगुजा जनपद छत्तीसगढ़ राज्य के किस क्षेत्र में स्थित है ? निम्न में से किन जिलों में अभ्रक खनिज पाया जाता है ? छत्तीसगढ़ में दंतेश्वरी देवीका मन्दिर किस नदी के तट पर स्थित है ? छत्तीसगढ़ में हल्वा जनजाति किन जिलों में निवास करती है ? भीलों के किस गोत्र में राजपूतों रक्तमिश्रण नही मिलता है ? चूना पत्थर का उपयोग किस उद्योग में होता है? बस्तर का लौह अयस्क मुख्यत: किस प्रकार है? छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कौन-सा है ? छत्तीसगढ़ राज्य में उर्वरक निर्माण के कितने कारखाने है ? छत्तीसगढ़ में धान के लिए सर्वोत्तम मिट्टी मानी जाती है ? निम्न में से कौन-सा संत छत्तीसगढ़ राज्य का है ? छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित जनपदों में क्षेत्रफल की दृष्टि से कौन सबसे छोटा है ? छत्तीसगढ़ राज्य का राज्य दिवस मनाया जाता है ? दुधावा जलाशय किस नदी पर स्थित है? राज्य में अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षित विधान सभा क्षेत्र हैं ? 1981-82 में औद्योगिक केन्द्र विकास निगम की स्थापना कहॉं की गई ? देश के कितने प्रतिशत टिन अयस्क का उत्पादन छत्तीसगढ़ राज्य से होता है ? छत्तीसगढ़ के सरगुजा में स्थित कुरासिया पहाड़ी किसलिए विशेष प्रसिद्ध है? भारत की सबसे बड़ी भूमिगत और यंत्रीकृत कोयला खान किस जिले में है? छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी है ? छत्तीसगढ में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत है ? कैमूर महाड़ी में इस नदी का उद्गम स्थल है? राज्य के निम्न में से किस जिले में सर्वाधिक वन हैं? छत्तीसगढ़ के किस जिले में मैंगनीज पाया जाता है ? कांकेर के सोम वंश का संस्थापन कौन था ? बस्तर क्षेत्र का लोकगीत है ? माडमसिल्ली जलाशय किस नदी पर है? मॉं बम्लेश्वरी देवी मन्दिर का निर्माण डोंगरगढ़ के किस नरेश ने करवाया था ? छत्तीसगढ़ राज्य में सर्वाधिक खनिज राजस्व किस जिले से प्राप्त होता है ? छत्तीसगढ़ क्रेडा द्वारा ऊर्जा पार्क की स्थापना की गई है - छत्तीसगढ़ में यूरेनियम खनिज कहॉं पाया जाता है ? छत्तीसगढ़ में किस नृत्य-शैली जिसमें महिलाएं जल से भरा पात्र अपने सिर पर रखकर नृत्य करती है ? छत्तीसगढ़ राज्य में श्रंगी-पर्वत निम्न में से कौन-सी नदी का उद्गम है ? अलेक्जेंड्राइट खनिज की खदान है - देश में महिला साक्षरता की दृष्टि से छत्तीसगढ़ राज्य का कौन-सा स्थान है ? छत्तीसगढ़ राज्य का क्षेत्रफल की दृष्टि से देश में कौन-सा स्थान है ? रसेनवा पर्व किस जनजाति द्वारा मनाया जाता है ? "सुरता के चंदन" छत्तीसगढ़ी गीत किसका है ? छत्तीसगढ़ की औसत जलवायु क्या है? छत्तीसगढ़ राज्य में महानदी की लम्बाई कितनी है ? छत्तीसगढ़ राज्य में सर्वाधिक खनिज राजस्व किस जिले से प्राप्त होता है ? मूलतः काम के घण्टे निर्धारित करने की मांग निम्नलिखित आन्दोलन के पीछे कारण थी? छत्तीसगढ़ देश का कोनसे नंबर राज्य है ? छत्तीसगढ़ में शुष्क बंदरगाह की स्थापना कहाँ की जाएगी? छत्तीसगढ़ का राजकीय पशु क्या है? शिवनाथ नदी का उद्गम स्थल है- दक्षिण-पश्चिम मानसून छत्तीसगढ़ में वर्षा करता है ? लीलागर नदी का उद्गम स्थल किस जिले में है ? छत्तीसगढ़ की फिल्मों का पहला संगीतकार कौन था ? बम्बेश्वरी का विशाल मंदिर हैं ? छत्तीसगढ़ की पहली सीमेन्ट फैक्ट्री है - छत्तीसगढ़ में वार्षिक वर्षा कितनी होती है ? राज्य के किस जिले में टिन खनिज पाया जाता है ? कौन सी महत्वपूर्ण नदी का प्रवाह दक्षिण से उत्तर होकर पूर्व की ओर है? हाजी हसन अली पुरस्कार दिया जाता है ? भिलाई इस्पात कारखाने में उत्पादन कब शुरु हुआ था ? 1965 ई. में देश का पहला एल्युमिनियम संयत्र छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्थापित किया गया ? छत्तीसगढ़ में "भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड" (BALCO) की स्थापना किस जिले में की गई है ? कितने सदस्य राज्यसभा में छत्तीसगढ़ राज्य से चुने जाते है ? छत्तीसगढ़ में "रानीदाह जल प्रपात" किस जिले में स्थित है ? निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय पार्क नहीं है? छत्तीसगढ़ में सबसे गर्म महीना है? छत्तीसगढ़ राज्य का महातीर्थ स्थान कहा है ? राज्य में में नए प्लास्टिक कॉम्प्लेक्स की स्थापना की गई है ? छत्तीसगढ़ राज्य एक वर्ष में कितने टन बांस का उत्पादन करता है ? प्राचीन समय में किस राज्य को "दक्षिण कोसल" के नाम से जाना जाता है ? रायपुर नगर किस नदी के तट स्थित है? राज्य में सर्वाधिक बांस किस जिले में पाया जाता है ? "छत्तीसगढ़ का प्रयाग", "महातीर्थ" व "छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी" कहा जाता है ? छत्तीसगढ़ राज्य में किस जिले की जीवन रेखा "इन्द्रावती नदी" को माना जाता है ? कितने प्रतिशत खनिज लौह-अयस्क का उत्पादन छत्तीसगढ़ राज्य से होता है ? छत्तीसगढ़ में "टिन स्मेल्टर" संयंत्र की स्थापना किस जिले में की गई है ? बघेलखण्ड क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण त्योहार कौन-सा है ? छत्तीसगढ़ राज्य का एक मात्र दुग्ध महाविद्यालय कहॉं स्थित है ? राज्य के चाम्पा व कोरबा शहर निम्न में से किस नदी के तट पर बसे हुए है ? छत्तीसगढ़ में मुरिया जनजाति का लोकगीत है ? छत्तीसगढ़ में स्थित भीलों के किस गोत्र में राजपूतों का मिश्रण पाता जाता है ? छत्तीसगढ़ में कितने विश्वविद्यालय है ? छत्तीसगढ़ किस अभ्यारण्य में सर्वाधिक बाघ पाये जाते है ? छत्तीसगढ़ विधान सभा भवन का नामकरण किसके नाम पर किया गया है ? छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम राज्यपाल कौन थे ? छत्तीसगढ़ के किस जिले में चीनी मिट्टी के भण्डार पाये जाते है ? कोरबा विद्युत संयंत्र को जलप्रदाय होता है? देश के कुल लौह इस्पात का कितना प्रतिशत उत्पादन छत्तीसगढ़ राज्य से होता है ? छत्तीसगढ़ में "इन्द्रावती" राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर प्रोजेक्ट) किस जिले में है ? 2008 ई. में कौन से दो नये जिले बनाये गए? "इन्दिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय" छत्तीसगढ़ के किस शहर में स्थित है ? गुप्तेश्वर जल प्रपात का निर्माण किस नदी पर किया गया है ? निम्न में से कौन-सा स्थान रत्नपुर में स्थित है ? छत्तीसगढ़ गठन विधेयक को राज्यसभा ने पारित किया - छत्तीसगढ़ का प्रथम शहीद सेनानी कौन था ? छत्तीसगढ़ राज्य की सीमाएं कितने राज्यों से लगती है ? लोकतंत्र की सबसे छोटी इकाई कौन सी है- छत्तीसगढ़ शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था?