मुख्यपृष्ठ > विषय > सामान्य ज्ञान

छत्‍तीसगढ़ राज्‍य चिन्‍ह



छत्‍तीसगढ राज्‍य के प्रतीक चिन्‍ह का आकृति गोलाकार है। इस गोलाकार आकृति के बाहर की ओर 36 गढ (किले) अंकित है। इसके मध्‍य में भारत का राष्‍ट्रीय चिन्‍ह अशोक स्‍तम्भ है, जिसके नीचे आदर्श वाक्‍य सत्‍यमेव जयते एवं राज्‍य फसल धान की सुनहरी बालियां अंकित है। इसमें राष्‍ट्रध्‍वज के तीनों रंगों के साथ छत्‍तीसगढ राज्‍य के नदियों को लहरों के रूप में रेखांकित किया गया है। इन नदियों के चिन्‍ह के दोनों ओर उर्जा के चिन्‍ह को अंकित किया गया है।