मुख्यपृष्ठ > विषय > सामान्य ज्ञान

छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल का गठन



छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018-19 के परिणाम स्वरूप कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल को 25 दिसम्बर 2018 (मंगलवार) को छत्तीसगढ़ के 3 नंबर के मुख्यमंत्री (3rd CM of Chhattisgarh) के रूप में नियुक्त किया गया। 

साथ ही, कैबिनेट मंत्रियों (CG Cabinet Ministers) में शामिल मुख्यमंत्री पद के दो अन्य दावेदार- श्री टी.एस. सिंह देव एवं लोकसभा सांसद श्री ताम्रध्वज साहू को भी छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (वर्तमान अनुसुईया उइके) द्वारा बलबीर जुनेजा इंडोर स्टेडियम में मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

छत्तीसगढ़ सरकार में 13 कैबिनेट मंत्री (Cabinet Ministers Seats) शामिल होते है। छत्तीसगढ़ राज्य का मंत्रिमंडल छत्तीसगढ़ सरकार की कार्यकारी शाखा बनाता है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में 90 सदस्य (MLA) होते हैं और ये सदस्य पांच वर्षो के लिए चुने जाते हैं।

कांग्रेस पार्टी ने 25 दिसम्बर 2018 को भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार बनाई। नई कांग्रेस सरकार में अभी 11 मंत्री बनाए गए थे। जबकि नियम के मुताबिक मुख्यमंत्री के अलावा अधिकतम 12 मंत्री बनाए बनाए जा सकते हैं। मंत्रिमंडल में एक मंत्री की जगह अभी भी खाली है (वर्तमान में पूर्ण है), जिसे 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद भरा गया।

Note : जून 2019 में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष- मोहन मरकाम को बनाया गया एवं इसी क्रम में सीतापुर के चार बार के विधायक अमरजीत भगत को भूपेश बघेल सरकार के 13वें मंत्री में रूप के चुना गया।

मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित राजनीतिक दलों के नेताओं के नाम :-

  • कांग्रेस से- पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह,
  • एआईसीसी महासचिव मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया,
  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,
  • पुडुचेरी के सीएम वी.नारायणसामी, पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू,
  • नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक़ अब्दुल्ला और 
  • लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव

छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री प्रभार–

राज्य सरकार में दो प्रकार के मंत्री होते हैं, जो पद या ग्रेड द्वारा निर्धारित किये जाते हैं। श्रेष्ठ या प्राथमिक मंत्री ‘‘कैबिनेट मंत्री‘‘ और जूनियर या माध्यमिक मंत्री ‘‘राज्य मंत्री‘‘ होते हैं।

कैबिनेट मंत्री एक मंत्रालय का मुख्य प्रभारी होता है। यदि कोई अन्य कैबिनेट मंत्री उस मंत्रालयों का प्रभार लने के लिए नियुक्त नहीं किया जाता है तो एक कैबिनेट मंत्री अन्य मंत्रालयों के अतिरिक्त प्रभार भी रख सकता है। सभी कैबिनेट सदस्यों को संविधान द्वारा छत्तीसगढ़ की विधानसभा का सदस्य होना अनिवार्य है। 

छत्तीसगढ़ के नए कैबिनेट मंत्रियों की सूची एवं उनके विभाग का नाम | CG Cabinet Minister List:-

छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम स्वरुप नए 13 कैबिनेट मंत्रियों (13 Cabinet Ministers Seats) एवं उनके आबंटित मंत्रालयीन विभागीय सूची का नाम निम्नानुसार हैः-

क्र. कैबिनेट मंत्री आबंटित  विभागीय सूची
1. भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री
  • मुख्यमंत्री सामान्य प्रशासन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, वित्त, जनसंपर्क, खनन, ऊर्जा और अन्य विभाग जो किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं किए जाते हैं
  • Chief Minister General Administration, Electronics & Information Technology,Finance, Public Relations, Mining, Energy and other departments which are not allotted to any Minister.
2. टी.एस. सिंहदेव
  • स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, पंचायत और ग्रामीण विकास, योजना, आर्थिक और सांख्यिकी, वाणिज्यिक कर (GST), 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन
  • Health and Family Welfare, Medical Education, Planning, Panchayat and Rural Development, Economic and Statistics, Commercial Tax (GST), 20 Point Program Implementation,
3. ताम्रध्वज साहू
  • गृह, जेल, लोक निर्माण विभाग, पर्यटन और संस्कृति, धर्म न्यास और धर्मस्व 
  • Home, Jail, Public Works Department, Tourism and CultureDharmik Nyas and Dharmasv, 
4. रविंद्र चौबे
  • कृषि और जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन, जल संसाधन, मत्स्य पालन, आयकूट
  • Agriculture and Bio Technology, Animal Husbandry, Water Resources, Fisheries, Ayacut
5. डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम 
  • स्कूल शिक्षा, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विकास, सहयोग, आदिवासी और अनुसूचित जाति
  • School Education, Backward Class and Minority Development, Cooperation, Tribal and Scheduled Caste
6. मोहम्मद अकबर
  • आवास और पर्यावरण, वन, परिवहन, खाद्य, विधायी कार्य, कानून,
  • Housing and Environment, Forest, Transport, Food, Law and Legislative Affairs
7. कवासी लखमा
  • वाणिज्य और उद्योग, वाणिज्यिक कर (उत्पाद शुल्क)
  • Commerce and Industry, Commercial Tax (Excise)
8. डॉ.शिव डहरिया
  • श्रम, नगरीय प्रशासन
  • Labour, Urban Administration
9. श्रीमती अनिला भेड़िया
  • महिला और बाल विकास और समाज कल्याण
  • Women & Child Development and Social Welfare
10. जय सिंह अग्रवाल
  • वाणिज्यिक कर (पंजीकरण और स्टाम्प), राजस्व और आपदा प्रबंधन पुनर्वास
  • Commercial Tax (Registration and Stamp), Revenue and Disaster Management Rehabilitation
11. गुरु रूद्र कुमार
  • विलेज इंडस्ट्री, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग
  • Village Industry, Public Health Engineering
12. उमेश पटेल
  • तकनीकी शिक्षा और रोजगार, उच्च शिक्षा, खेल और युवा कल्याण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, कौशल विकास, जनशक्ति योजना
  • Technical Education and Employment, Higher Education, Sports and Youth Welfare, Science and Technology Departments, Skill Development, Manpower Planning
13. अमरजीत भगत