भेल ने छत्तीसगढ़ में मारवा थर्मल पावर स्टेशन शुरू किया
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भेल ने छत्तीसगढ़ में मारवा थर्मल पावर स्टेशन में 500 मेगावाट की दूसरी ताप इकाई चालू की है। बिजली उपकरण विनिर्माता ने एक नियामकीय सूचना में कहा, ‘‘भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने छत्तीसगढ़ में मारवा थर्मल पावर स्टेशन में 500 मेगावाट की दूसरी इकाई का परिचालन शुरू किया है।’’
छत्तीसगढ़ के जंजगीर-चंपा जिले में स्थित मारवा टीपीएस की स्थापना छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी ने की है। कंपनी ने कहा कि मारवा टीपीएस में पहली इकाई भी भेल ने ही चालू की है। भेल का शेयर बीएसई में 2.41 प्रतिशत गिरकर 135.40 रुपए पर चल रहा था।