महिला विश्व कप: स्मृति ने भारत को दूसरी जीत दिलाई
भारत की महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप के ग्रुप मुक़ाबले में वेस्टइंडीज़ को सात विकेट से हरा दिया.
वेस्टइंडीज ने भारत को सामने 184 रन लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य को भारत ने 42.3 ओवर में तीन विकेट के नुक़सान पर हासिल कर लिया.
भारत की जीत में स्मृति मंधाना की शतकीय पारी का अहम योगदान रहा. मंधाना ने 108 गेंद पर नाबाद 106 रनों की पारी खेली.
वेस्टइंडीज़ की महिला टीम ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 183 रन बनाए.
इसके जवाब में भारत ने 42.3 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाकर मैच जीत लिया.
कप्तान मिताली राज ने 46 रनों का योगदान दिया.