ट्रंप ने मूर्ति की जगह एडम्स को बनाया सर्जन जनरल
वाशिंगटन, प्रेट्र। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगले अमेरिका के सर्जन जनरल के तौर पर डॉ. जेरोम एडम्स को नामित किया है। वह भारतीय मूल के डॉ. विवेक मूर्ति की जगह लेंगे। ट्रंप प्रशासन ने अप्रैल में इस पद से डॉ. मूर्ति को हटा दिया था। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी पसंद के व्यक्ति को बैठाने के लिए डॉ. मूर्ति की छुट्टी की थी।
व्हाइट हाउस ने बताया कि ट्रंप ने इंडियाना प्रांत के स्वास्थ्य आयुक्त एडम्स को अमेरिका के अगले चीफ डॉक्टर के तौर पर नामित किया है। उन्होंने प्रांत में एचआइवी के खिलाफ बेहतर काम किया था। सीनेट की मंजूरी मिलने के बाद वह मूर्ति की जगह लेंगे।
डॉ. मूर्ति को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2014 में चार साल के लिए सर्जन जनरल के रूप में नियुक्त किया था। मूर्ति इस प्रतिष्ठित पद पर बैठने वाले सबसे युवा और पहले भारतवंशी थे। दिसंबर 2014 में जब उन्होंने यह जिम्मेदारी संभाली थी, तब उनकी उम्र महज 37 साल थी।