मध्य प्रदेश: छह करोड़ पेड़ लगाने का महाअभियान शुरु, सीएम ने रुद्राक्ष का पौधा लगाया
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी को बचाने के लिए शिवराज सरकार का महाअभियान शुरू हो गया है. इस अभियान के तहत आज एक दिन में नर्मदा नदी के किनारे छह करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज कराने की तैयारी है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अमरकंटक में नर्मदा की पूजा के बाद रुद्राक्ष का पौधा लगाकर इस अभियान की शुरुआत की. शिवराज सिंह चौहान कुल चार जगहों मरकंटक, जबलपुर, सिहोर और ओंकारेश्वर पर वृक्षारोपण करेंगे.
नर्मदा के किनारे के सभी जिलों में वृक्षारोपण का ये कार्यक्रम आज दिन भर चलेगा. इस कार्यक्रम में छात्र, सरकारी कर्मचारी और समाज के सभी वर्ग के लोग हिस्सा लेंगे. एक दिन में इतने सारे वृक्ष लगाने का ये विश्व रिकार्ड होगा जिसके लिये गिनीज बुक आफ रिकार्ड के लोगों को भी बुलाया गया है.