गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने बनाया यह विश्व रिकॉर्ड
राजकोट में 18,500 से ज्यादा दिव्यांगजन को सहायक एवं उपयोगी उपकरण दिए गए.
सबसे ज्यादा जनता से जुड़े रहना का मामला हो या सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री की बात. हर मामले में प्रधानमंत्री मोदी के आसपास कोई नहीं ठहरता. गुरुवार को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री ने एक और विश्वरिकॉर्ड अपने नाम किया. यहां प्रधानमंत्री ने 18,500 से ज्यादा दिव्यांग लोगों को विभिन्न प्रकार के ऐसे उपकरण दिए जो उनके जीवन में मददगार साबित हो सकते हैं.
राजकोट : सबसे ज्यादा जनता से जुड़े रहना का मामला हो या सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री की बात. हर मामले में प्रधानमंत्री मोदी के आसपास कोई नहीं ठहरता. गुरुवार को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री ने एक और विश्वरिकॉर्ड अपने नाम किया. यहां प्रधानमंत्री ने 18,500 से ज्यादा दिव्यांग लोगों को विभिन्न प्रकार के ऐसे उपकरण दिए जो उनके जीवन में मददगार साबित हो सकते हैं.
एक साथ इतनी बड़ी संख्या में दिव्यांगों को उपयोगी उपकरण का यह एक विश्व रिकॉर्ड है. प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले तीन साल में दिव्यांगों की मदद के लिए कुल 5,500 शिविर लगाए गए. प्रधानमंत्री ने इस बात पर अफसोस जताया कि 1992 से 2013 तक दिव्यांगों के लिए इस तरह के महज 55 शिविर का ही आयोजन किया गया.
राजकोट के रेस कोर्स मैदान में दिव्यांगों को विभिन्न उपकरण दिए जाने का विश्व रिकॉर्ड कायम करते हुए और सामाजिक अधिकारिता शिविर को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि 1992-2013 के दौरान ऐसे सिर्फ 55 शिविर आयोजित किए गए. प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि अप जरा 55 की तुलना 5,500 से करिए. यह साफ तौर पर दिखाता है कि हमारी सरकार किस करुणा के साथ काम कर रही है.
मोदी ने कहा