मुख्यपृष्ठ > विषय > सामान्य ज्ञान

नारंगी नदी



नारंगी नदी का उद्गम कोंडागांव जिले के मकड़ी पहाड़ी से होती है। उसके तट पर कोंडागांव स्थित है। यह इंद्रावती की एक सहायक नदी है। बस्तर में इसका विलय इंद्रावती मे होता है। नारंगी नदी का उदगम स्थल छत्तीसगढ़ राज्य के जगदलपुर ज़िले की उत्तर-पूर्वी सीमा पर स्थित मकड़ी नामक स्थान के समीप है। नारंगी नदी चित्रकोट प्रपात के निकट इन्द्रावती नदी में मिलती है। इसमें उत्तर-पूर्व बस्तर की कोण्डागाँव तहसील की अधिकांश भूमि का जल संग्रहीत होता है।