मुख्यपृष्ठ > विषय > सामान्य ज्ञान

कन्हार घाटी



कन्हार घाटी :- सरगुजा क्षेत्र में बहने वाली यह नदी दूसरी लंबी नदी है । यह खुडिय़ा पठार पर गिधा-धोधी से निकलती है । यह स्थान रायगढ़ के सोनकियारी के उत्तर में स्थित है । वह पहाडिय़ों से ौर खुल भू-भाग से होते हुए उत्तर की ओर बहती है नीचे खुडिय़ा पठार पर आकर वह सामरी तहसील में डीपाडीह तथा घुघरी के छोटे मैदान में प्रवेश करती है । फिर वह पहाडिय़ों को काटती हुई बहती है और पूर्व में जमीरापाट तथा पश्चिम में लहसुनपाट के संकरे संगम को सीमांकित करती है । यहां नदी 60 मीटर के एक प्रपात से जा मिलती है और पुन: उच्च भूमि से होकर बहती है । फिर वह पालामऊ के साथ ववनों में जिले के उत्तर-पूर्वी सीमा का निर्माण करती है । यह नदी जिले में लगभग 100 मिलोमीटर तक बहती है और उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में प्रवेश करती है । जहां वन सोन नदी से जा मिलती हैउसके बाएं तट पर सुरिया, चानन, सेन्दुर तथा कुर्सा नाम सरिताएं और दाएं तट पर गलफुल्ला, सेमरखार, रिंगर तथा चेर्रा नामक नाले उससे मिलते हैं ।