मुख्यपृष्ठ > विषय > सामान्य ज्ञान

रिहन्द या रेहर



रिहन्द या रेहर :- यह नदी सरगुजा की सीमा पर स्थित मामृंगा की पहाडिय़ों से निकलकर रेहिन्द सरगुजा में सामान्य उत्तरभिमुख प्रवाह कायम रखते हुए मध्यप्रदेश तथा उत्तरप्रदेश में उत्तरी-पूर्वी प्रवाह कायम रखती है, जहां वह सोन से जा मिलती है । वहां नदी पर बांध बनाया गया । महान तथा मोरवन उसकी महत्वपूर्ण सहायक नदियां है कि सरगुजा में उसके दाहिने तट से मिलती है जिले में ुसके बाएं तट की पोषक नदियां है खारपारी, गोबरी, गोकनई, पीपरकचार तथा रामदिया । इस नदी के तट निम्न है तथा अपवाह क्षेत्र में झिलमिली (भैयाथान) तक एक चौड़ी खुली भूमि अंतर्विष्ट है । फिर वह एक पहाडिय़ों में गरही चलती है । यहां वह रामकुंड के निम्न प्रताप से भी जा मिलती है । यद्यपि अफवाह सरगुजा की अन्य सरिताओं की भांति मौसमी है तथा नदी में कुद बारहमासी स्रोतों अंतर्विष्ट है । झिलमिली दह के नाम पर ग्राम का नाम पड़ा और उसमें कुछ बड़े आकार की मछलियां पाई जाती है । इस जिले में इस नदी की कुल लंबाई लगभग 160 किलोमीटर है।