मुख्यपृष्ठ > विषय > सामान्य ज्ञान

जोंक नदी



जोंक नदी:- जोंक नदी सोनबेरा के पास से उद्गमित होती है उड़ीसा के नवापारा के गौरागढ़ पठार के उत्तरी ढलान का जल प्रवाहित करते हुए आगे बढ़ती राज्य में यह नदी महासमुन्द बलौदाबाजार के पहाड़ी क्षेत्रों से होती हुई कटंगी के दक्षिण में महानदी घाटी में प्रवेश करते हुए शिवरीनारायण के समीप महानदी से मिल जाती है। जोंक नदी का अधिकांश प्रवाह मार्ग संकरा और चट्टानी है । छत्तीसगढ़ के लिए जोंक शिर्फ नदी नहीं है, बल्कि इस क्षेत्र के सांस्कृति व सामाजिक विकास की साक्षी भी है । इस नदी की तलहटी में, पुरातत्वेत्ताओं के द्वारा आदि मानवों के द्वारा जंगली जानवरों के शिकार करने वाले और चमड़ा काटने वाले पत्थरों के औजार प्राप्त हुए है। नदी के समीपवर्ती ग्राम उदरलमली में पुरावेत्ताओं ने ऐसे स्था को भी खोजा है, जहां पत्थरों के औजार बनाये जाते थे । इसके साथ ही बोलरमी, डोंगरपाल, लिलेसक, रेवा और उदरलमी गांवों में बर्तनों के टुकड़ों के साथ-साथ कुछ आयरन स्लैग भी मिले हैं जोंक नदी की तलहटी में मानवीय सभ्यता के विकास को स्पष्ट रूप से प्रतिबिंबित करते हैं।