मुख्यपृष्ठ > विषय > सामान्य ज्ञान

अरपा



अरपा:- अरपा यह नदी पेन्ड्रा से निकलकर और मानिकचौरी के ऊपर शिवनाथ में मिल जाती है । नदी की घाटी में पहाडिय़ों में अल्प ढलान है । कुरूंग इसकी बाएं किनारे की सहायक नदी है, जिस पर खूटाघाट में एक बांध बनाया गया है । बिलासपुर इसके दाहिने तटर पर बसा हुआ है।