मुख्यपृष्ठ > विषय > सामान्य ज्ञान

मनियारी



मनियारी :- मनियारी नदी मैकल पहाडिय़ों से निकलकर दक्षिण पूर्व की ओर प्रवाहित होती है । इसमें आगर तथा तसुआ नदियों का पानी आकर मिलता है : बाद में मनियारी नदी रेलवे क्रांसिग के पश्चिम में शिवनाथ से मिल जाता है । नदी कीकुल लंबाई लगभग 110 किलोमीटर है । इसके किनारे लोरमी तथा तखतपुर जैसे महत्वपूर्ण नगर स्थित है । इस नदी पर खुडिय़ा में बांध बनाया गया है ।