मुख्यपृष्ठ > विषय > सामान्य ज्ञान

बनास नदी



बनास नदी :- यह नदी मनेन्द्रगढ़ के मांजटोली की पहाडिय़ों से निकलती है । आरंभिक चरणों में यह नदी उत्तर -पश्चिम की ओर बहती है और लगभग 50 किलोमीटर तक छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच सीमा का निर्माण करती है । उसके बाद वह मध्यप्रदेश के किनारे-किनारे ग्राम बड़ादुबेरी के निकट से घोघी तक निम्न पहाडिय़ों का खंडित क्षेत्र है । ग्राम डेम्भा के निकट यह नदी सोन नदी से मिलती है । उत्तर में और भी आगे बनास नदी की महत्वपूर्ण उप नदियां है र्पा और मुवाही (सरगुजा में) तथा कोरमार और महान उससे दाएं तट पर आ मिलती है, गोहिरादी, ओदारी तथा झंप्पर नदियां उससे बाएं तट पर आ मिलती है।