मुख्यपृष्ठ > विषय > सामान्य ज्ञान

गेज तथा मांद नदियां



गेज तथा मांद नदियां : गेज नदी केन्द्रीय पठार के पश्चिम की पहाडिय़ों से निकलती है । वह बैकुंठपुर के परे बहती है और बाई ओर उसमें झिंक तथा अत्तेम का जल आ मिलता है । वह महानदी के द्वारा हसदो में अपवाहित होती है । मैनपाट के उत्तरी-पूर्वी ढलानों से निकलकर मांद जिले के दक्षिण पूर्वी भाग में बहती है । ागे चलकर वह रायगढ़ और बिलासपुर जिलों में बहती है । वह महानदी में समा जाती है ।