मुख्यपृष्ठ > विषय > सामान्य ज्ञान

पैरी



पैरी : - पैरी नदी का उद्गम मैनपुर के पास से होता है यह नदी गौरागढ़ की तराई से होती हुई, मनीपुर और गरिया बंद होते हुये, राजिम के समीप महानदी से संगम करती है । राजिम राज्य का पवित्र तीर्थ स्थल है जहां अनेक मंदिर है । राजिम में हर साल कुंभ का आयोजन होता है।