मुख्यपृष्ठ > विषय > सामान्य ज्ञान

सीतानन्दी नदी



सीतानन्दी नदी छत्तीसगढ़ राज्य के धमतरी ज़िले में स्थित सीतानन्दी अभयारण्य के बीच से बहती है। यह नदी देवकूट के पास महानदी में मिल जाती है। सीतानन्दी अभयारण्‍य का नाम सीतानंदी नदी के नाम पर ही रखा गया है। नदी अभयारण्‍य के बीच से बहती है और यहाँ के वन्य जीवन को स्वच्छ जल प्रदान करती है।