मुख्यपृष्ठ > विषय > सामान्य ज्ञान

शंखिनी-डंकनी नदी



शंखिनी नदी का उद्गम बस्तर की बैलाडीला की पहाडिय़ों से हुआ है। वहीं डंकिनी नदी का उद्गम बस्तर की डोंगरी-डांगरी के समीप से हुआ है । बस्तर के ही दंतेवाड़ा के समीप यह दोनों नदियां आपस में मिल जाती है। यह दोनों ही नदियां गोदावरी नदी तंत्र का हिस्सा है ।