अरपा नदी
अरपा नदी भी महानदी की सहायक नदी है।
अरपा नदी का उदगम पेण्ड्रा लोरमी पठार में स्थित खोडरी पहाड़ी से हुआ है।
अरपा नदी का प्रवाह छत्तीसगढ़ राज्य बिलासपुर ज़िले में उत्तर-पश्विम में दक्षिण की ओर होते हुए बलौदा बाज़ार में उत्तर में कुछ दूरी पर बरतोरी के समीप ठाकुरदेवा नामक स्थान पर शिवनाथ नदी में मिल जाती है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में इसकी लम्बाई 100 किमी है।
अरपा नदी की सहायक नदी खारून पर रतनपुर के पास खन्दाघाट नामक जलाशय का निर्माण किया गया है।