मुख्यपृष्ठ > विषय > सामान्य ज्ञान

इंद्रावती नदी



इंद्रावती नदी :- इस नदी का उद्गम समीपवर्ती राज्य उड़ीसा के थुम्मल रामपुर के समीपवर्ती इलाके से हुआ है । यह नदी 10 किलोमीटर तक दोनों राज्यों की सीमाओं से बहती हुई, बस्तर की तरफ आगे बढ़ती हुई महाराष्ट्र की सीमा से होती हुई गोदावरी नदी में सम जाती है । इस नदी के नाम पर राज्य की राजधानी में विभाग प्रमुखों के भवन का नामकरण किया गया है।