खारून नदी
खारून नदी:- खारून नदी बालोद नगर से पूर्व में कोई 13 किलोमीटर दूर से उद्गमित होती है शिवनाथ नदी से मिलन के पूर्व धमतरी और रायपुर के करीब से होती हुई आगे बढ़ती है । इसकी तलहटी चट्टानी है इस नदी में रायपुर के समीपवर्ती कुलहान नाला मिलता है, जो रायपुर तहसील के मध्यभाग का बरसाती जल उसमें प्रवाहित करता है।